Searching for True Love
इश्क का नया चेहरा तो यूँ ही मिल जाता है,
पर सच्चे दिल का संग अक्सर खो जाता है।
बहुत हैं यहाँ दिल बहलाने वाले चेहरे,
पर वो एक खास, दिल के करीब कहाँ हर रोज़ मिल पाता है।
हर मोड़ पर राहें नई दिखती हैं हमें,
पर सच्चे हमसफर की तलाश अधूरी रह जाती है।
बहुत से रिश्ते आते हैं ज़िन्दगी की राहों में,
पर उनमें वो गहराई कहाँ, जो हमेशा के लिए जुड़ जाती है।
झूठे वादों की चमक में खो जाते हैं लोग,
पर सच्चाई का चिराग सबके लिए नहीं जलता।
हर किसी का नसीब नहीं कि वो सच्चे प्यार को पाए,
ये वो खजाना है जो किस्मत से ही मिल पाता है।
इश्क़ करना तो आसान है इस फरेबी दुनिया में,
पर सच्चे प्यार का एहसास सबको नसीब नहीं होता।
बहुत लोग मिलते हैं, जो आज साथ हैं कल नहीं,
पर वो एक, जो उम्रभर साथ रहे, कहाँ हर
किसी को मिलता है।
Post a Comment